0 मुख्य डाकघर में 14 से 16 जुलाई तक लगाया जाएगा पासपोर्ट शिविर
शुभ न्यूज महोबा। जिले के पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए क्षेत्र पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ द्वारा शहर के मुख्य डाकघर में मोबाइल वैन सुविधा के जरिए तीन दिवसीय पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है। उक्त शिविर 14, 15, 16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक दिन 40 सामान्य अपाइंटमेंट जारी किए जाएंगे। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि जिले के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए काफी भागदौड़ करना पड़ती है और कुछ लोग पासपोर्ट प्रक्रिया की जानकारी न होने के बाद इधर उधर भटकर दलालों के माध्यम से अधिक पैसा खर्च यह कार्य कराते हैं, लेकिन अब क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा जिले के मुख्य डाकघर में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से ’पासपोर्ट शिविर का शुभारम्भ किया जा रहा है और यह सुविधा 14,15,16 जुलाई के लिए उपलब्ध रहेगी। बताया कि तीन दिवसीय शिविर में प्रत्येक दिन के लिए कुल 40 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि पासपोर्ट वैन एक मोबाइल पासपोर्ट सेवा केंद्र है, जो आवेदकों को उनके निकटतम स्थान पर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करता है। इसका उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट सेवाओं तक आसानी से पहुंचने में मदद करना है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की कमी है। जिले के आवेदकों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र अभी उपलब्ध नहीं होने के कारण अपॉइंटमेंट की समस्या एक बड़ी चुनौती है तथा आवेदकों को दूरस्थ सेवा केन्द्रों का चयन करना पड़ता है। बताया कि इस समस्या का समाधान करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ द्वारा मोबाइल वैन की सुविधा का यह क़दम उठाया गया है, यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो जिले में नियमित रूप से प्रत्येक माह ऐसे मोबाइल वैन शिविर का आयोजन करने पर विचार किया जा सकता है ताकि आवेदकों को आसानी से पासपोर्ट सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिले साथ ही जिले के निवासी पासपोर्ट के वेबसाइड के जरिए अपना अपांइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
मोबाइल वैन सुविधा से जिले वासियों के बनाए जाएंगे पासपोर्ट
July 03, 2025
Tags
