0 जिला उद्योग व्यापार मंडल ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
शुभ न्यूज महोबा। जिला उद्योग व्यापार मंडल महोबा के बैनर तले व्यापारियों ने जीएसटी विभाग द्वारा धारा 79 के अंतर्गत की जा रही वसूली एवं सर्वे के नाम पर छापामान कार्रवाई कर व्यापारियों को परेशान और उत्पीड़न किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त एसडीएम को सौंपाकर समस्याओं का निराकरण कराने के लिए संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जाने की मांग उठाई है।
व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश राज्यकर विभाग व्यापारियों के खिलाफ दमनकारी पूर्व सूचना के बैंक खाते सीज करना एवं बिना किसी पूर्व सूचना के बैंक से धन निकासी की जा रही है और जीएसटी विभाग ईमेल के माध्यम से नोटिस दे रहा है, जिससे अशिक्षित व्यापारियों की समझ से बाहर है साथ ही घोषणा के बावजजूद ट्ब्यूनल न होने के कारण व्यापारी दूसरी अपील भी नहीं कर पा रहा है। ज्ञापन में बताया कि करोना काल के बाद आनलाइन व्यापार से छोटा एवं मध्यम श्रेणी वाले व्यापारी पूरी तरह से टूटा चुका है और अब हाल में जीएसटी विभाग द्वारा झांसी में 5000 की धनराशि पर स्कूटी जब्त करना एवं 10000 की धनराशि पर सोफा जब्त करना कहां तक योचित है।
जिला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जनपद एटा में कुटीर उद्योग धंटा धुधरु पूरे देश में प्रसिद्ध है, यह कार्य घर घर महिलाएं करती हैं और अपना जीवन यापन करती है और वहां पर भी घर घर जाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सचल दल द्वारा बिल एवं ईवेबिल में भूलवश कोई छोटी पुष्टि पर चालान काटा जा रहा है, इससे भ्रष्टाचार को बढावा मिल रहा है। बताया कि जीएसटी अधिकारियों द्वारा धारा 79 का दुरुपयोग करते हुए शासन की निगाह पर अपना नम्बर औ गुडवर्क प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे व्यापारियों का शोषण हो रहा है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जाने की मांग उठाई है। इस मौके पर जिला व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच, जिला प्रभारी रवि साहू, महामंत्री उमेश लाक्षाकार, विजय पाटकार, शिवकुमार सोनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भरोसीलाल अनुरागी, रोनी गुप्ता, अनीता शर्मा, हरिशंकर अग्रवाल, सुशील कुमार सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

.jpeg)
.jpeg)