0 एक माह पूर्व मृतक की सगाई हुई थी और परिजन शादी की कर रहे थे तैयारियां
शुभ न्यूज महोबा। बीआरसी पनवाड़ी में अनुकम्पा द्वारा चपरासी पद पर तैनात कर्मचारी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगा ली। मां द्वारा बेटे को फांसी पर लटका देख उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजने के बाद घटना के बावत पूछताछ शुरू कर दी है।
कस्बा पनवाड़ी के मोहल्ला जंटपुरा निवासी अनिकेत (23) पुत्र स्व0 जितेंद्र अहिरवार बीआरसी पनवाड़ी में पिता की मौत के बाद अनुकम्पा के तहत चपरासी पद पर तैनात था। बीती रात अनिकेत, मां सुधा देवी व उसके भाई बहन खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। देर रात कुछ आवाजे आने पर उसकी मां की आंख खुल गई और वह बेटे के कमरे में पहुंची उसे न पाकर दूसरे कमरे में देखने गई जहां पर अनिकेत को फांसी के फंदे पर लटका देख चीखने चिल्लाने लगी। आवाज सुन अन्य परिजन कमरे में पहुंचे और आनन फानन में फांसी के फंदे से नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही परिजन चीख चीखकर रोने पीटने लगे, वहीं बेटे की मौत से मां का बुरा हाल हो गया। ग्रामीण महिलाओं द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया। फांसी से युवक की मौत मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा परिजनों और ग्रामीणों से युवक द्वारा फांसी लगाए जाने के बावत जानकारी की जा रही है। बताया जाता है कि अनिकेत की एक माह पूर्व उसकी महोबा मे सगाई हुई थी और शादी की तैयारियां चल रहीं थी। बताया कि मृतक के परिवार में मां के अलावा उसका छोटा भाई विक्रम (21) और बहन वंशिता (19) है, जिनका रोरोकर बुरा हाल बना हुआ है।

