टीकमगढ़। गुरुवार को शहर के वार्ड नं 21 में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मालिक ने मंगलवार को कसगर की गली में बहुप्रतीक्षित सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस कार्य की कुल लागत ₹70 लाख रुपये है, जिसे नगर की अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन के साथ हुई। स्थानीय पंडित द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मालिक को तिलक लगाकर पूजा करवाई गई। इसके बाद श्री मालिक ने नारियल फोड़कर और गैती चलाकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे उर्फ रानू सहित पार्षदगण, नगर पालिका के अधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। लगातार हो रही बारिश के बावजूद आमजन का उत्साह कम नहीं हुआ और लोगों ने छातों के सहारे कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। वही नपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की नगर के हर वार्ड में समावेशी विकास की दिशा में कार्य हो रहा है। कसगर गली में सीसी रोड निर्माण से काफी समय की मांग पूरी हो रही है। हम जनता से किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं, और यह कार्य गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण कराया जाएगा। पार्षदों और उपस्थित नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मालिक का आभार जताया और नगर के सर्वांगीण विकास में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
नपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने किया सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन शहर के विकास के लिए हमारे तत्पर रहूंगा- नपा अध्यक्ष पप्पू मालिक
July 17, 2025
टीकमगढ़। गुरुवार को शहर के वार्ड नं 21 में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मालिक ने मंगलवार को कसगर की गली में बहुप्रतीक्षित सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस कार्य की कुल लागत ₹70 लाख रुपये है, जिसे नगर की अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन के साथ हुई। स्थानीय पंडित द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मालिक को तिलक लगाकर पूजा करवाई गई। इसके बाद श्री मालिक ने नारियल फोड़कर और गैती चलाकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे उर्फ रानू सहित पार्षदगण, नगर पालिका के अधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। लगातार हो रही बारिश के बावजूद आमजन का उत्साह कम नहीं हुआ और लोगों ने छातों के सहारे कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। वही नपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की नगर के हर वार्ड में समावेशी विकास की दिशा में कार्य हो रहा है। कसगर गली में सीसी रोड निर्माण से काफी समय की मांग पूरी हो रही है। हम जनता से किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं, और यह कार्य गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण कराया जाएगा। पार्षदों और उपस्थित नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मालिक का आभार जताया और नगर के सर्वांगीण विकास में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
Tags

