Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

“नशे से दूरी, जीवन की जरूरी”अभियान : पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस का जनजागरूकता में दृढ़ कदम, झुग्गी-झोपड़ियों में नशामुक्ति की दिलाई शपथ


टीकमगढ़। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में एक प्रभावशाली एवं संवेदनशील पहल को धरातल पर उतारा गया।

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़ जतारा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों एवं चौकियों द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को अपने-अपने क्षेत्रों की झुग्गी-झोपड़ियों एवं चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अभियान की कार्ययोजना अनुसार आज संपादित जागरूकता कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:

नशे के शिकार व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें परामर्श, उपचार एवं पुनर्वास केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

सभी थाना क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी एवं चिन्हित स्थानों पर टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जाकर अभियान की जानकारी दी गई एवं नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया 

सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से जरूरतमंदों को चिकित्सीय सहायता एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया गया।

झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगों को को नशामुक्त समाज की शपथ दिलाई गई, जिससे सामूहिक प्रतिबद्धता का सृजन हुआ।

नशामुक्ति के पंपलेट एवं साहित्य का वितरण* कर जनमानस में नशे के दुष्परिणामों के प्रति सजगता बढ़ाई गई।

यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में सघन रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत *शरोजाना जनसंपर्क, रचनात्मक गतिविधियाँ, प्रेरक संवाद एवं स्थलीय निगरानी** के माध्यम से नशे के विरुद्ध सामाजिक चेतना को धार दी जा रही है।

टीकमगढ़ पुलिस का यह अभियान न केवल युवाओं को नशा उन्मूलन की दिशा में प्रेरित कर रहा है, बल्कि उन्हें स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने की राह भी दिखा रहा है।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad