0 जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर सभागार में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सैय्यद आसिफ अली शुभ न्यूज महोबा । जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायत एडवांसमेंट सूचकांक एवं ग्राम पंचायत विकास योजना पर आधारित जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति सदस्यों अधिकारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधिकारियों द्वारा पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की निगरानी, डाटा अपलोड के अलावा विकास लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया गया। डीएम ने बेहतर तरीके के साथ प्रशिक्षण लेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निदेश दिए।
एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, जिलाधिकारी गजल भारद्वाज द्वारा द्वीप प्रज्वलित एवं वृक्षारोपण कर किया गया। इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की निगरानी एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य की प्राप्ति का आंकलन करने के लिए पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 के ग्रेडिंग के माध्यम से किया जायेगा। जिले की समस्त ग्राम पंचायते बेहतर तरीके से इसके डाटा को अपलोड करें, जिससे जनपद की ग्रेडिंग अच्छी हो सके। उन्होने बताया कि ग्रेडिंग के आधार पर ही राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु योग्य हो पायेंगे। पुरस्कार 09 थीम पर आधारित है। पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के माध्यम से पंचायत की ग्रेडिंग केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें अब इसी के आधार पर पुरस्कार देंगी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने बताया कि वर्ष 2030 तक सतत् विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भारत सरकार संकल्पित हैं लेकिन पंचायतों के समग्र विकास के बिना भारत का विकास सम्भव नहीं है। एलएसडीजी की प्रगति को मापता है, और एनआईएफ के संकेतकों का उपयोग करके उनका रैंकिग करता है। जिलाधिकारी नें सभी आधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अच्छे तरीके से प्रशिक्षण लें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारिओं को भी प्रशिक्षित करें। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, वरिष्ठ कोषाधिकारी देव कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशाराम, उपजिलाधिकारी चरखारी डॉ. प्रदीप कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
