टीकमगढ़। अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश उपमंत्री पूनम अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में हमारे चारों ओर प्रदूषण फैल गया है जिस कारण हर घर में बीमारी फैल चुकी है ।
इंसान जो आक्सीजन लेता है वह प्रदूषित हो चुकी है ।जिसका एक बहुत बडा कारण पेड पौधों की अंधाधुंध कटाई है ।
मानव जीवन के लिए आक्सीजन जरूरी है जो हमें पेड पौधों से मिलती है अतः जरूरी है कि हम सभी अपने आसपास जहां भी जगह मिले पौधे जरूर लगायें ।
अग्रवाल महिला महासभा की जिलाध्यक्ष स्मृति अग्रवाल ने कहा कि यदि हमें स्वस्थ और निरोगी रहना है तो हमें पेड पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना जरूरी है।
स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है।
अग्रवाल महिला महासभा ने सभी से अपील की है कि आप अपने परिवार जनों के जन्मदिन पर शादी की सालगिरह पर एक पौधा जरूर लगायें।
आज अग्रवाल महिला महासभा द्वारा बेलपत्री मधुकामिनी गुडहल कनैर मीठी नीम तुलसी सहित काफी संख्या में पौधे लगाये गये
स्मृति अग्रवाल पूनम अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल गायत्री अग्रवाल सीमा अनिल अग्रवाल सीमा संजय अग्रवाल सीमा भूपेंद्र अग्रवाल मीनू अग्रवाल मंजू अग्रवाल कीर्ति अग्रवाल अंजू अग्रवाल दिव्या अग्रवाल आरती अग्रवाल सुधा अग्रवाल अर्चना अग्रवाल संध्या अग्रवाल निर्मला अग्रवाल प्रीति अग्रवाल।

