टीकमगढ़। नगर पालिका परिषद द्वारा शहरवासियों को मनोरंजन की नई सौगात देते हुए महेंद्र सागर तालाब पर बोटिंग की सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रिबन काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतीय, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष उमित लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत, विवेक चतुर्वेदी, पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव, राकेश गिरी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री श्रोतीय ने बोट क्लब का विधिवत शुभारंभ किया
और तालाब में बोटिंग गतिविधियों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मालिक भी उपस्थित रहे। उन्होंने जानकारी दी कि अब शहरवासियों को बोटिंग के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि अब यह सुविधा उनके अपने शहर में ही उपलब्ध हो गई है। नपा अध्यक्ष ने बताया कि बोट परिषद द्वारा झांसी से मंगवाई गई हैं और नागरिकों के लिए यह एक आनंददायक अनुभव साबित होंगी। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है और यह प्रयास उसी दिशा में एक अहम कदम है। बोट क्लब की शुरुआत से न सिर्फ लोगों को मनोरंजन का नया साधन मिलेगा, बल्कि यह स्थल शहर के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

