टीकमगढ़। विगत दिवस दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भाजपा नेता विकास यादव ने मुलाकात की और श्री राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित करने सहित अन्य विकास कार्यों के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में 40 वर्ष पहले श्री लक्ष्मी मंदिर से चोरी हुई श्री लक्ष्मीनारायण की मूर्ति की पुनः प्राण प्रतिष्ठा करने, जहाँगीर महल का नाम परिवर्तित कर महारानी कुँवरगणेश के नाम पर करने, श्री रामराजा मंदिर के बाहर स्थित परिसर में श्री रामराजा सरकार को ओरछा लाने वाली महारानी कुँवर गणेश की श्री रामलला को गोद में लिये हुए प्रतिमा स्थापित करने, ओरछा रेलवे स्टेशन का नाम भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त रहे ओरछा रियासत के पूर्व महाराज मधुकरशाह के नाम पर "महाराज मधुकरशाह ओरछा रेलवे स्टेशन" करने, ओरछा में महाराज मधुकरशाह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने, ओरछा नगर से लगे हुए सभी ऐतिहासिक भवनों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्याकरण करने, राजस्थान की राजधानी जयपुर की तरह समूचे ओरछा में शासकीय व अशासकीय भवन, दुकान इत्यादि के लिये एक निर्धारित रंग का चयन कर सभी के लिये इसके अनुपालन की अनिवार्यता करने, ओरछा मुख्यालय पर हवाई पट्टी का निर्माण करने, ओरछा में पी.एम. श्री हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करने एवं ओरछा में महारानी कुँवर गणेश की पावन स्मृति में मध्यप्रदेश मंत्री परिषद् की बैठक का आयोजन करने संबंधी मांगे शामिल हैं।
भाजपा नेता विकास यादव की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शीघ्र ही ओरछा प्रवास पर आने और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

