टीकमगढ़। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु "नशे से दूरी है जरूरी" जन-जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना, नशे की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण, और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। पुलिस विभाग इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, साथ ही अन्य विभागों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ और शिक्षा संस्थानों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत मुख्य गतिविधियाँ –
रेडियो/एफएम रेडियो प्रसारण* द्वारा जन-संदेशों का प्रचार।
सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स* का प्रदर्शन।
प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया*, सोशल मीडिया (#SayNoToDrugs, #NashaSeDoorHaiJaruri) के माध्यम से व्यापक प्रचार।
स्वच्छता वाहनों, हेल्थ पोर्टल्स, सेल्फी प्वाइंट्स*, और *ई-शपथ* के माध्यम से जन-सहभागिता।
शैक्षणिक संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों, छात्रावासों, धार्मिक स्थलों*, एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन।
व्यापारिक वर्ग, खेल कोच, सेलेब्रिटीज, सोशल इन्फ्लुएंसर्स* की भागीदारी।
मोटिवेशनल टॉक, वीडियो क्लिप्स, शॉर्ट फिल्म्स* एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से जन-जागरूकता।
प्रमुख तिथियाँ व गतिविधियाँ
15.07.2025* – उद्घाटन, रैली व शपथग्रहण
16-17.07.2025* – स्कूल/कॉलेजों में नशे के विरोध में रचनात्मक कार्यक्रम
18-20.07.2025* – जनसंवाद, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला
21-24.07.2025*– चित्रकला/निबंध प्रतियोगिताएं, रैली, मोटिवेशनल वार्ता
25-27.07.2025* – महिला/व्यापारी वर्ग, धार्मिक स्थल, छात्रावासों में कार्यक्रम
28-30.07.2025* – समापन समारोह, विभागीय समन्वय, सामूहिक शपथ व समीक्षा
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई की नागरिकों से अपील
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई ने टीकमगढ़ जिले वासियों से अपील की है कि इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें एवं नशे से मुक्त, स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें।

