0 अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हौरीखुर्द का किया औचक निरीक्षण
शुभ न्यूज महोबा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हौरीखुर्द का सोमवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखवीर सिंह यादव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान विद्यालय की साफ सफाई देखते हुए बारिश के चलते जंगली पेड़ पौधों को काटे जाने के निर्देश दिए साथ ही सफाई कर्मी के कई दिनों से विद्यालय में न आने पर शौचालय में गंदगी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने के कहा गया। अपर जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं ने शिक्षा संबन्धी प्रश्न पूछते हुए अध्यापकों को प्रतिदिन अपने अपने विषय को याद कराए जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान बच्चों को मिडडे मील मीनू के मुताबिक भोजन देना पाया गया।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम साफ सफाई व्यवस्था को देखा गया, जहां पर परिसर में बारिश के चलते तमाम प्रकार की जंगली पौधों के अलावा बड़ी बड़ी घास पाई गई। अपर जिलाधिकारी ने जंगली पौधों और विद्यालय के पीछे लगी घास को छटवाए जाने के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए। इसके बाद शौचालय में गंदगी पाए जाने पर अपर जिलाध्किरी ने प्रधानाध्यापक से इस बाबत जानकारी की तो उन्होने बताया कि कई दिनों से सफाई कर्मी के न आने पर गंदगी पैदा हो गई, जिसे जल्द से जल्द साफ कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण दौरान रसोईघर में टाइल्स न लगे होने पर भी टाइल्स लगवाए जाने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने कक्षाओं का निरीक्षण किया जहां पर 128 विद्यार्थियों के सापेक्ष 86 बच्चे उपस्थित पाए गए, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान मौजूद छात्र छात्राओं से देश के राज्यों और उनकी राजधानी के अलावा अन्य प्रश्न पूछे गए, जिस पर कुछ विद्यार्थियों द्वारा सही उत्तर न दिए जाने पर समस्त अध्यापकों को अपने अपने विषयों को प्रतिदिन बच्चों को याद कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के मौके पर दो अध्यापक मेडिकल अवकाश में थे जबकि शेष अध्यापक बच्चों को कक्षाओं में पढ़ाते पास गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
निरीक्षण दौरान अपर जिलाधिकारी ने विद्यालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने के दिए निर्देश
July 28, 2025
Tags
