0 मुख्यमंत्री ने पर्यटन सचिव को मंगलगढ़ किले की कार्य योजना बनाए जाने के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। सदर विधायक राकेश गोस्वामी व एएमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने बुंदलखंड क्षेत्र में अत्याधिक वर्षा होने से किसानों को आर्थिक हानि होने, सड़क निर्माण, पर्यटन एवं ऐतिहासिक केंद्रों सहित तमाम मुद्दा को मुख्यमंत्री से भेंटकर उठाया गया। मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड की समस्याओं को सुनते हुए पर्यटन प्रमुख सचिव को बुंदेलखंड विकास में गति प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर चित्रकूट मंडल के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक उपरांत अतिरिक्त समय पर भेंट कर महोबा सदर विधायक एवं सदस्य एमएलसी ने अवगत कराया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जगह अत्यधिक वर्षा से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसके लिए राहत राशि आवंटन का अनुरोध किया साथ ही जिला के प्रमुख मार्गो की सड़क निर्माण, चंद्रावल नदी पर पुल निर्माण, ऐतिहासिक मंगलगढ़ किला के विकास के लिए धनराशि आवंटन किए जाने का प्रस्ताव रखा। इस मौके पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खरेला मुस्कुरा के मध्य कट निर्माण, महोबा में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना, झलकारी बाई से परमानंद चौराहे तक चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण, के अलावा रहेलिया में सूर्य मंदिर, कुलपहाड़ में ऐतिहासिक सेनापति महल सहित ऐतिहासिक एवं पर्यटक केन्द्रो के विकास का भी अनुरोध किया गया।
सदर विधायक और एमएलसी ने मुख्यमंत्री से ग्राम पंचायत मुस्करा, जैतपुर एवं पनवाड़ी को नगर पंचायत बनाये जाने एवं जनहित में आवश्यक अन्य प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम को निर्देशित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से चरखारी में स्थित ऐतिहासिक मंगलगढ़ किले का विकास महत्वपूर्ण है, इसलिए शीघ्र कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने सूर्य मंदिर, सेनापति महल का भी कायाकल्प कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद लोक निर्माण विभाग प्रमुख सचिव अजय चौहान एवं नगर विकास प्रमुख सचिव अमृत अभिजात को कार्य योजना बनाये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
सदर विधायक और एमएलसी ने बुंदेलखंड की समस्याओं से मुख्यमंत्री को कराया अवगत
July 28, 2025
Tags
