Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पेंशनधारियों के लिए साइबर अलर्ट: पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जारी की गई एडवाइजरी सायबर ठगों के निशाने पर हैं पेंशन धारी जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर की जा रही है धोखाधड़ी


टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा साइबर अपराधियों के द्वारा अपनाए जा रहे नए अपराध के तरीकों से आमजन को जागरूक करने हेतु “निरंतर साइबर सुरक्षा एडवाइजरी “ जारी की जा रही है वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशनधारियों को निशाना बनाया जा रहा है जिससे बचने हेतु “साइबर सुरक्षा एडवाइजरी“ जारी की जा रही है सभी पेंशनधारियों से अपेक्षा है कि वे इसका पालन करते हुए साइबर क्राइम से जागरूक होंगे ।

वर्तमान में साइबर ठग पेंशनधारकों को कॉल कर "जीवन प्रमाण पत्र" (Life Certificate) अपडेट करने के बहाने उनकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाता खाली कर रहे हैं।

साइबर अपराधी कैसे करते हैं ठगी?

 कॉल कर खुद को बैंक या पेंशन कार्यालय का कर्मचारी बताते हैं।

पेंशनधारक का नाम, पीपीओ नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण, नॉमिनी का नाम आदि पहले से उनके पास होता है।

“आपका जीवन प्रमाण पत्र अपडेट होना है” कहकर आपके मोबाइल पर आया OTP मांगते हैं।

जैसे ही आप OTP साझा करते हैं, वे आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

महत्वपूर्ण चेतावनी

बैंक / पेंशन कार्यालय *कभी भी फोन पर OTP नहीं मांगते।

जीवन प्रमाण पत्र *ऑनलाइन अपडेट नहीं होता।* प्रमाण पत्र अपडेट कराने के लिए *आपको स्वयं बैंक / पेंशन कार्यालय में उपस्थित होना होता है।*

 *अपनी सुरक्षा स्वयं करें — इन बातों का रखें विशेष ध्यान:*

 किसी भी अज्ञात कॉल करने वाले को व्यक्तिगत जानकारी न दें।

OTP, बैंक डिटेल, आधार संख्या* आदि किसी के साथ साझा न करें।

फोन पर "तत्काल कार्रवाई" का दबाव डाला जाए तो सतर्क हो जाएं।

 किसी भी संदेहजनक स्थिति में तुरंत सहायता लें।

यदि आप साइबर ठगी का शिकार हो जाएं तो तुरंत संपर्क करें:

साइबर हेल्पलाइन नंबर: 1930

साइबर क्राइम पोर्टल: 

नजदीकी पुलिस थाना में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क

संदेश का पालन करें – ठगी से बचें – दूसरों कोभी जागरूक करें।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad