0 बदमाश चक्की में रखी पैसों की गोलक लूटकर हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी
शुभ न्यूज महोबा। कस्बा कबरई में अज्ञात बदमाशों ने लूट की नियत से एक आटा चक्की पर फायरिंग करते हुए वहां रखी पैसों की गोलक को लूटकर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा की गई फयरिंग से आटा चक्की संचालक गोली लगने से घायल हो गया और अचानक हुई फायरिंग के चलते वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चक्की संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई के समीप रामकिशोर आटा चक्की लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। प्रतिदिन की तरह रविवार को भी उसने आटा पिसाई का कार्य किया और देर शाम चक्की संचालक कुछ लोगों के गेहूं की पिसाई कर रहा था, तभी अचानक कुछ बदमाश बाइक से आए और फायरिंग करने लगे। फायरिंग होते ही चक्की पर मौजूद लोग बचाने का प्रयास करते हुए यहां वहां छिपने लगे, तभी रामकिशोर की दाई आंख के पास गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसी बीच बदमाश चक्की पर रखी पैसों की गोलक लेकर फरार हो गए।
काफी देर बाद माहौल ठंडा हुआ तो आसपास के लोगा अपने घरों से बाहर निकले और घायल के परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा और बदमाश की धरपकड़ के लिए इलाके की सीमाएं सील करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। घटना की जांच के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
लूट दौरान बदमाशों की फायरिंग से आटा चक्की संचालक घायल, रेफर
July 21, 2025
Tags
