टीकमगढ़। मध्यप्रदेश शासन द्वारा नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग पर नियंत्रण एवं समाज को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशव्यापी नशे से दूरी है जरूरी जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को जिला टीकमगढ़ में अभियान का औपचारिक शुभारंभ पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम में अभियान की कार्ययोजना अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस लाइन परिसर से नशामुक्ति हेतु जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो शहर के मुख्य चौराहों से होती हुई वापिस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई ,जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में स्कूल के बच्चों के साथ नशामुक्ति रैली निकाली गई एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को जन जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए तथा उन्हें नशामुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई।
अभियान के मुख्य उद्देश्य
युवाओं को नशीली वस्तुओं के सेवन से रोकना
नशीले पदार्थों की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण
समाज के विभिन्न वर्गों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई की जिलेवासियों से अपील:
मैं समस्त टीकमगढ़ निवासियों से आग्रह करता हूं कि इस अभियान में सक्रिय सहभागिता प्रदान करें और नशे से मुक्त, स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना नैतिक योगदान दें।"
इस अवसर पर एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी, विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ पुलिस का यह प्रयास युवाओं को नशे की प्रवृत्तियों से दूर रखने तथा एक स्वच्छ एवं सुरक्षित समाज की स्थापना की दिशा में एक प्रभावी पहल है।


