Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कजली महोत्सव समिति से मेले में आयोजित कार्यक्रमों की डीएम ने मांगी सूची



0 कजली मेला आयोजन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक
शुभ न्यूज महोबा। आल्हा ऊदल की कर्मभूमि महोबा में लगने वाले कजली मेला के आयोजन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयेजन किया गया। बैठक में डीएम ने समिति के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों से 15 दिन में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सुझाव मांगे साथ ही मेले में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए दुकान आवंटन, वाहन पार्किग आदि व्यवस्था का दायित्व संबन्धित अधिकारियो ंसौपे जाने के निर्देश दिए।
बैठक में 10 अगस्त से 17 तक होने वाले कजली मेला के संबन्ध जिलाधिकारी ने कहा कि महोबा में आल्हा ऊदल की ऐतिहासिक कर्मभूमि एवं अनेकों ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी दिलाए जाने के लिए कजरी महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिदिन किसी न किसी रूप से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इसके बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाएगा। कजरी महोत्सव में अन्य सांस्कृतिक दलों व विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के कार्यक्रम तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन गुणवत्तायुक्त एवं सुंदर तरीके से कराया जाएगा, जिससे लोगों को स्वच्छ एवं बेहतर मनोरंजन के साथ ही उनके ज्ञान में जनपद की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संबंध में वृद्धि हो सके।
डीएम ने कजरी महोत्सव समिति के सदस्यों को कजरी महोत्सव प्रतिदिन के अनुसार कार्यक्रमों का विवरण एवं सूची बनाते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे कि इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने समिति के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों से 15 दिन में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सुझाव भी प्रस्तुत करने की अपेक्षा व्यक्त की है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महोबा को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन पार्किंग के लिए ठेका वसूली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए और उन्होंने कहा कि रूट डाइवर्जन की तैयारी पहले से की जाए तथा विकास प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाए तथा जिले की धरोहरों के बारे में भी लोगों को बताया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानें आवंटित करने के लिए की  ईलॉटरी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखबीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, मुख्य चिकित्सकारी डा0 आशाराम, समाजसेवी दाऊ तिवारी सहित कजली महोत्सव के आयोजन समिति के सदस्य तथा जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad