टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज टीकमगढ़ नगर स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में संचालित माँ नर्मदा दिव्यांग केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र में निवासरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जीवन-शैली, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी केंद्र प्रबंधन से प्राप्त की।दिव्यांग केंद्र पहुंचने पर दिव्यांग बच्चों द्वारा पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। बच्चों के बीच पहुंचकर पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित किया तथा उनके बीच आत्मीयता और अपनत्व का वातावरण निर्मित किया। इस दौरान एक दिव्यांग बच्चे का जन्मदिन होने पर उन्होंने सभी बच्चों के साथ केक काटा* और मिठाई वितरित कर जन्मदिन का सामूहिक उत्सव मनाया।
पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के परिजनों से भी भेंट कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विषयों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर दिव्यांगजनों के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता एवं समर्पण के साथ कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बच्चों एवं केंद्र के स्टाफ को उपहार भेंट किए गए, जिससे बच्चों में उल्लास एवं उत्साह का वातावरण बना। यह कार्यक्रम समरसता, सेवा और सहयोग की मिसाल बनकर सामने आया।इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र छारी, उप निरीक्षक मयंक नगाइच, प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक रहमान खान, आरक्षक मानसी तिवारी सहित दिव्यांग केंद्र के प्रबंधक, समस्त स्टाफ एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


