0 पीड़ित के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की दी जा रही धमकी
शुभ न्यूज महोबा। तहसील कुलपहाड़ के ग्राम जैतपुर निवासी एक किसान के खेत को दबंगों द्वारा जुताई कर लिए जाने से पीड़ित परिवार को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित द्वारा दबंगों से खेत जुताई से मना करने पर उनके द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित पुत्र द्वारा संबन्धित चौकी पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने उसे ही चौकी बैठा लिया। पीड़ित ने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र ग्राम जैतपुर निवासी छिद्दी पुत्र हल्काई ने बताया कि मौजा रानीपुरा में उसकी कृषि भूमि है, जिस पर वह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के एक दबंग परिवार ने जबरन खेत जोत लिया और जब ग्रामीणों द्वारा उसे यह बात मालूम हुई तो उसने खेत जोतने के बावत मना किया तो उक्त दबंगों ने गाली गलौज भगा दिया और आएदिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बताया कि उसके पुत्र ने इसकी शिकायत चौकी जैतपुर में की पुलिस ने उल्टा ही पुत्र को बैठाकर उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़ित ने बताया कि दबंग द्वारा खेत जोत लिए जाने से उसे अपने परिवार का भरण पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके चौकी पुलिस से शिकायत करने के बाद भी उसके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, इतना ही नहीं लेखपाल व कानूगो ने बिना सूचना दिए ही नाप करवा दी। पीड़ित ने जिलाधिकारी से जांच कराते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के मांग उठाई है।
दबंग परिवार द्वारा जबरन खेत की जुताई किए जाने की डीएम से शिकायत
July 02, 2025
Tags
