0 एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मासिक सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में मासिक सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। अपराधों की मासिक समीक्ष करते हुए एसपी ने पुलिस टीम को प्रमुख चौराहो, हाईवे पर रात्रि गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाए जाने के बावत भी निर्देशित किया। बैठक दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कल्याण को ध्यान में रखते हुए थानों में बाउड्रीवाल एवं आवासीय परिसर बनाये जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही, जिससे वहां रहने की सुख सुविधाओं को सही कराया जा सके। आधुनिकीकरण में ध्यान दें, पुलिस कर्मियों के आवास, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था उनके खानपान की व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने पर भी जोर दिया।
एसपी द्वारा जनपद में घटित अपराधों के सम्बन्ध में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी करते हुए अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम, महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, वाहन चोर, मादक पदार्थ तस्कर एवं आपराधिक प्रवृत्ति के अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों के वादों को चिन्हित कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में महत्वपूर्ण स्थलों में सीसीटीवी कवरेज कराए जाने, अवैध जुआ के विरुद्ध अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने तथा अवैध शराब, गांजा, शस्त्र के निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के पुलिस महकमे को निर्देश दिए। एसीप ने सभी मुख्य बाजार, मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने कर अपराधों पर अंकुश लाए जाने के भी बैठक में उपस्थित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों, फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार करें, जिससे कि आम जनता का स्थानीय पुलिस पर भरोसा बना रहे और वह अपनी समस्या को मित्रवत साझा कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रचलित श्रावण मास एवं आगामी गणेश चतुर्थी तथा बारावफात जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। धार्मिक आयोजनों, जुलूसों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। बैठक दौरान यातायात व्यवस्था को सृदृढ बनाए रखने पर भी जोर दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, सीए जाकिर हुसैन, वाचक शिवपाल सिंह सहित सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं जनपदीय पुलिस की सभी शाखाओं के प्रभारीगण मौजूद रहे।
