0 पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार पेशी के लिए भेजा न्यायालय
शुभ न्यूज महोबा। ग्राम खिरियाकला में शराब पार्टी दौरान दो दोस्तो में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया एक दूसरे दोस्त की जमकर मारपीट करने के बाद चाकू से हमला करते हुए नाक काट दी। घटना के बाद मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेज दिया है।
थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम खिरियाकला निवासी देवेंद्र यादव दोस्तों के मंगलवार की रात्रि अपने साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहा था। पार्टी खत्म होने के बाद देवेंद्र ने मित्र से पार्टी में हुए खर्च के पैसे मांगे तो वह अनाकनी करने लगा। काफी देर तक दोनो के मध्य लेनेदेन की बात होती रही, तभी देवेंद्र पर उसके दोस्त से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिस पर अन्य लोगों दोनो को अलग करने का प्रयास किया तभी आरोपी ने देवेंद्र पर चाकू से हमला कर उसकी नाक काट दी, जिससे वह खून से लथपथ होकर गंभीर रुप से घायल हो गया।
शोर शराबा सुन ग्रामीण की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी अजनर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही अभियुक्त को न्यायालय मे पेशी के लिए भेजा गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से इस तरह शराब पार्टी पर रोक लगाने की मांग उठाई है।
पैसे के लेनेदेन में एक दोस्त ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर काट दी नाक
July 16, 2025
Tags

