टीकमगढ़ । जिले में लगातार हो रही बारिश और आने वाले दिनों में संभावित भारी वर्षा के खतरे को ध्यान में रखते हुए,पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने जिलेभर की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष रूप से कहा गया है कि वे:
नदी किनारों, पुलों और जलभराव वाले इलाकों की लगातार निगरानी* करें
लोगों को सुरक्षित रास्तों की जानकारी दें और आवश्यक मार्ग डायवर्जन लागू करें
आमजन को बाढ़ या आपदा के हालात से निपटने की जानकारी और सहायता समय पर उपलब्ध कराएं
एसपी श्री मंडलोई का संदेश :
“लोगों की जान और सुरक्षा सबसे ज़रूरी है। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
पुलिस बल को हर परिस्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
इस सतर्कता अभियान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह और एसडीओपी टीकमगढ़ व जतारा* के मार्गदर्शन में ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।
जिन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है:
नदी और नालों के किनारे स्थित इलाकों की नियमित जांच पुलों पर जल का तेज बहाव* होने की स्थिति में यातायात रोकना और वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था
गांवों और बस्तियों में लोगों को बाढ़ से पहले की सावधानियाँ और प्राथमिक उपाय बताना
रेस्क्यू टीमों की तैनाती* और राहत के लिए जरूरी संसाधनों को तैयार रखना
टीकमगढ़ पुलिस की जनता से अपील:
प्रशासन की हिदायतों का पालन करें
बिना ज़रूरत नदी, नालों या जलभराव वाली जगहों पर न जाएं
किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।

