टीकमगढ़ । जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते ग्राम सतगुआ, थाना लिधोरा क्षेत्र में दो जर्जर भवन गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लिधोरा तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। साथ ही आवश्यक राशन सामग्री व अन्य सहायता उपलब्ध कराई गई।
स्थानीय लोगों ने टीकमगढ़ पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वर्तमान मानसून को ध्यान में रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय भ्रमण करें जर्जर भवनों एवं नदी घाटों की निगरानी बनाए रखें तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सतर्क रहें और आवश्यक कदम तत्काल उठा
एं।


