0 दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के प्रति पनप रहा आक्रोश
शुभ न्यूज महोबा। थाना खरेला क्षेत्र में एक ग्रामीण खेत के समीप भैंस चरा था, तभी ऊपर से निकली 11केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से उसकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से मृतक के परिजन और क्षेत्र वासियों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं क्षेत्र वासियों द्वारा अनेको बार 11केवी लाइन नीचे होने की शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई और विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीण की मौत होने का भी आरोप लगाया है।
थाना खरेला क्षेत्र के दपका डेरा निवासी रामसहारे उर्फ हल्लू बापू पुत्र घनश्याम खेत के समीप भैंसों को चरा रहा था, तभी अचानक खेत के पास से निकली 11केवी विद्युत लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। करंट लगते ही आसपास खेतों पर मौजूद किसान ने विद्युत विभाग को सूचना देकर सप्लाई को बंद कराकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीण को मृत देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि यह विद्युत लाइन पिछले तीन वर्षों से जर्जर होने के अलावा तार इतने नीचे हो गए हैं कि कोई भी इसकी जद में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि तीन साल पहले इसी इलाके में विद्युत विभाग की लापरवाही से सात गौवंश की मौत हो चुकी है। उस समय भी विभाग को सूचित किया गया था, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वास दिया गया और न ही कभी निरीक्षण किया गया और न ही लाइन की मरम्मत की गई। घटना के बाद गांव वासियों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंनें प्रशासन से प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

