टीकमगढ़। एक गांव में एक ही साल में पांच बार चोरी की घटनाएं सामने आई हैं जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। जसवंतनगर गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि पिछले एक साल के भीतर पांच बार चोरियां की गई । जहां चोरों ने अलग अलग ठिकाने से किसानों की 30 नग भैंसों की चोरियां हुई । किसानों ने पुलिस चौकी में हर बार पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई ।
बताया जा रहा है कि 22 जुलाई की रात में फिर से चोरों ने गांव आकर 7 नग भैंसे चोरी हो गई । इस चोरी की घटना जानकारी समस्त ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आग्रह किया है कि चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जाए । ज्ञापन में प्रमुख रूप से इंजीनियर दुष्यंत सिंह लोधी मनीष राजपूत गुड्डन सालिकराम अहिरवार विजय यादव दिनेश यादव देशराज जसरथ आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।

