टीकमगढ़ में भी खुशी का माहौल प्रेस विज्ञप्ति में पवनघुवारा भूमि पुत्र ने बताया कि क्रांति गौड़ ने अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड मे 6 बिकिट लेकर सभी का दिल जीत लिया । क्रांतिगौड़ के शानदार प्रदर्शन से मध्य प्रदेश के लोग खुश हैं,क्रांति ने इसी साल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए अपनी रफ्तार और सटीकता से सभी को प्रभावित किया बुंदेलखंड का गौरव है क्रांति की सफलता सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है, बुंदेलखंड की भूमि ही ऐसी है,जहां लोह पुरुष स्व.श्री कपूर घुवारा का जन्म हुआ जिन्होंने अपने संघर्ष से घुवारा नगर निमार्ण में एक छोटे कस्बे को अलग ही पहचान दिलाई, यहां जन्मे वीर पुरूष और वीरांगना ने हमेशा देश दुनियां में अपना परचम लहराया है, वहीं टीकमगढ़ में भी खुशी का माहौल है क्रांति गौड़ का इंग्लैंड से चलकर वंदे भारत ट्रेनें से टीकमगढ़ आगमन पर हुआ भव्य स्वागत पवनघुवारा भूमिपुत्र के पैतृक गृह नगर की बेटी हम सभी के लिए गर्व का पल है पूरे मध्य प्रदेश में खुशी का माहौल है घुवारा नगर की बेटी ने पूरे देश का अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान बढ़ाया है।
क्रांति गौड़ का इंग्लैंड से चलकर टीकमगढ़ आगमन पर भव्य अभिन्नदन स्वागत हुआ : श्रीमती प्रियंका पवनघुवारा
July 25, 2025
टीकमगढ़ में भी खुशी का माहौल प्रेस विज्ञप्ति में पवनघुवारा भूमि पुत्र ने बताया कि क्रांति गौड़ ने अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड मे 6 बिकिट लेकर सभी का दिल जीत लिया । क्रांतिगौड़ के शानदार प्रदर्शन से मध्य प्रदेश के लोग खुश हैं,क्रांति ने इसी साल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए अपनी रफ्तार और सटीकता से सभी को प्रभावित किया बुंदेलखंड का गौरव है क्रांति की सफलता सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है, बुंदेलखंड की भूमि ही ऐसी है,जहां लोह पुरुष स्व.श्री कपूर घुवारा का जन्म हुआ जिन्होंने अपने संघर्ष से घुवारा नगर निमार्ण में एक छोटे कस्बे को अलग ही पहचान दिलाई, यहां जन्मे वीर पुरूष और वीरांगना ने हमेशा देश दुनियां में अपना परचम लहराया है, वहीं टीकमगढ़ में भी खुशी का माहौल है क्रांति गौड़ का इंग्लैंड से चलकर वंदे भारत ट्रेनें से टीकमगढ़ आगमन पर हुआ भव्य स्वागत पवनघुवारा भूमिपुत्र के पैतृक गृह नगर की बेटी हम सभी के लिए गर्व का पल है पूरे मध्य प्रदेश में खुशी का माहौल है घुवारा नगर की बेटी ने पूरे देश का अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान बढ़ाया है।
Tags


