Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सुरक्षा और नियमों के तहत करें विस्फोट का प्रयोग : खान सुरक्षा निदेशक



0 क्रषन यूनियन भवन में खान संचालकों, क्रशर व्यापारियों को किया गया सुरक्षा के प्रति जागरूक
शुभ न्यूज महोबा। पत्थर उद्योग मंडी कबरई क्षेत्र के अलीपुरा स्थित क्रशर यूनियन भवन में बुधवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि खान श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के खान सुरक्षा निदेशक मुरलीधर बिदरी द्वारा खान संचालकों ,माइनिंग इंजीनियरों, सुपरवाइजर सहित इस कार्य से जुड़े व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से हरियाणा की खानो में काम करने के तरीकों को साझा किया गया। गोष्ठी दौरान व्यापारियों ने माइनिंग की समस्याओं से खान सुरक्षा निदेशक को अवगत कराया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए गाजियाबाद जोन से आये श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के खान सुरक्षा निदेशक ने कहा कि खान संचालन एवं उत्पादन में खान सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य है और जरा की चूक होने से बहुत बड़ी दुर्घटना का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ता है। कहा कि सुरक्षा, नियमों के तहत हर हाल में विस्फोट का प्रयोग, स्टोरेज परिवहन  उचित प्रबंधन का कार्य करना होगा तभी हम खानों को चला सकेंगे। इस व्यापार से मिलने वाला रोजगार, राजस्व के साथ साथ सतर्कता बरतते हुए नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना जागरूकता लाए हम खान मालिकों से नियमों का पालन नहीं करा सकते सभी को पहले बारीकी से ब्लास्टिंग के नियमों, विस्फोटक रख रखाव के सुरक्षित तरीके से रूबरू होना होगा तभी हम सुरक्षित खनन कर सकेंगे।
संगोष्ठी में उप निदेशक खान सुरक्षा अर्दला रामबाबू ने कहा कि हर खदान को चालू करते समय उनके विभाग में ऑनलाइन माइनिंग ओपनिंग की सूचना निर्धारित फार्मेट पर देना जरूरी होता है। कहा कि वार्षिक रिटर्न देने के प्रावधान को कई व्यापारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है, जिस पर जीएमएस द्वारा कार्रवाई की जाएगी और व्यापारियों को खनन का काम करना है तो उन्हें खान सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा। कहा कि बिना माइनिंग इंजीनियरों मेट प्रशिक्षित सुपरवाइजर के खान में काम करना नियमों का उल्लंघन है।गोष्ठी दौरान पत्थर करोबारी रामकिशोर सिंह, कृषि यूनियन अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने माइनिंग की समस्याओं को रखते हुए बताया कि जिले में बहुत छोटे छोटे खनन पट्टे संचालित है जिससे तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, बावजूद इसके लीज होल्डर्स को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर खान निरीक्षक जितेश कुमार, अवधेश त्रिपाठी, वसीम अहमद, केशवबाबू शिवहरे, रघुराज सिंह, सूरज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, हरिशंकर, ब्रजराज सिंह मुकेश सहित तमाम खान संचालक व क्रशर मालिक मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad