टीकमगढ़। 23 जुलाई 2025 पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में संचालित नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में भी जन जागरूकता हेतु विविध गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय बड़ौरा घाट टीकमगढ़ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्यार्थियों को नशा एवं मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नशा न केवल शारीरिक क्षति पहुँचाता है बल्कि मानसिक संतुलन पारिवारिक वातावरण तथा सामाजिक मूल्यों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है।
श्री मंडलोई ने विद्यार्थियों को नशे से बचाव के उपाय आत्म संयम सकारात्मक जीवनशैली तथा सजग नागरिक बनने हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से सर्वथा दूर रहने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों को सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य शिक्षकगण ट्रैफिक थाना प्रभारी कैलाश पटेल थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव सूबेदार उत्तम सिंह उप निरीक्षक मयंक नगाइच वीणा विश्वकर्मा प्रमोद शर्मा *प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा रहमान खान रानू विश्वकर्मा सहित थाना देहात के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह अभियान नशामुक्त समाज की दिशा में एक सकारात्मक पहल का प्रतीक है, जिसमें पुलिस प्रशासन की सक्रिय भागीदारी सराहनीय है।


