टीकमगढ़। टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिलों के लोगों को आवागमन में अच्छी, सस्ती और तेज गति की रेल यातायात सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र सौंपा है।पत्र में श्री यादव ने लिखा है कि टीकमगढ़-छतरपुर मध्यप्रदेश के दो पिछड़े जिले हैं और इनके पिछड़े होने का मुख्य कारण इस क्षेत्र रेल यातायात के साधनों का अभाव है। इन दोनों जिलों को विकसित करने के लिये हमारी माँग है कि खजुराहो से भोपाल वाया टीकमगढ़-छतरपुर होते हुए एक नई ट्रेन शुरू करायी जाये जो प्रातः 04:00 बजे खजुराहो से चलकर प्रातः 10:00 बजे भोपाल पहुँचे और शाम 06:00 बजे भोपाल से चलकर रात्रि 12:00 बजे वापिस खजुराहो लौट आये, ताकि इन जिलों के लोग प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिन भर में अपना काम समाप्त करके न्यूनतम खर्च में अपने घर लौट सकें। टीकमगढ़-छतरपुर जिलों में अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है। यहाँ के लोग अपना इलाज कराने अधिकांशतः ग्वालियर जाते हैं इसलिये खजुराहो से वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 64609/64610 मेंमू का विस्तार ग्वालियर तक किया जाये। इसके चलने से ग्वालियर और खजुराहो दो प्रमुख पर्यटन स्थल आपस में जुड़ जायेंगे और लोगों को ग्वालियर इलाज कराने में आसानी होगी।
टीकमगढ़-छतरपुर-ललितपुर के लोगों की धार्मिक आस्था को दृष्टिगत रखते हुए एक नई ट्रेन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से वाया भोपाल, विदिशा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, चित्रकूट, प्रयागराज, बनारस, गयाजी, पारसनाथ, हावड़ा स्टेशन (महाकाली) तक शुरू कराई जाये जिससे इस क्षेत्र के लोग अपनी धार्मिक यात्रा सुगमतापूर्वक सम्पन्न कर सके।
जिस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शीघ्र ही रेल मंत्री से मुलाकात कर उक्त विषय में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।



