Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

लीगल एड क्लीनिक का सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास में की गई स्थापना



0 कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे मध्यस्थता अभियान से कराया रूबरू
शुभ न्यूज महोबा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को शहर के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास में नालसा वीर परिवार सहायता योजना के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा सचिव एवं अपर जिला जज तेन्द्र पाल द्वारा लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई। इस मौके पर चलाए जा रहे मध्यस्थता अभियान से भी उपस्थित लोगों को रूबरू कराया गया साथ ही आशा साथी और महिलाओं से संबन्धित योजनाओं के बारे में भी बताया गया।  
अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि सैनिक परिवारों को विधिक सहायता प्रदान करने के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की जा गयी है, जिससे विधिक सहायता से वंचित लोगों को विधिक सहायता प्राप्त हो सके। उन्होंनें बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश के अनुक्रम में मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराना है और यह अभियान दिनांक 01 जुलाई 30 सितम्बर 2025 तक चलाया जायेगा। बताया कि साथी अभियान के अन्तर्गत बेसहारा बच्चों के आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। उन्होंने आशा योजना के बारे में बताया कि बाल विवाह को पूर्णतयः खत्म करने के लिये कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 


कार्यक्रम में नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई, जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण विधिक सेवा कार्यक्रम, जो आज भी अनवरत रूप से चल रहा है तथा इसके अन्तर्गत पीड़ित गरीब परिवारों के निःशुल्क सहायता प्रदान की जाती है।कार्यक्रम में भवानी सिंह (लेफ्टिनेंट कर्नल), राजेन्द्र कुमार तिवारी (सूबेदार मेजर), चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल रामऔतार सिंह, डिप्टी रामनरेश यादव तथा असिस्टेंट हरेन्द्र मिश्रा व योगेन्द्र मिश्रा, पराविधिक स्वयंसेवक, विश्वनाथ त्रिपाठी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विधि प्रशिक्षु दामिनी भरद्वाज तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad