टीकमगढ़ । 27 जुलाई दिनाक 26/07/25 के क़रीब रात्रि 9 बजे ग्राम चंदेरी थाना कुड़ीला अंतर्गत भूरा पिता प्यारे लाल रैकवार उम्र 60 साल के मकान के बीच में बनी छत गिर गई है जिससे चोट आई थी , जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी लिधोरा उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह घोष ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया ,चोटिलो का गांव के ही डाक्टर से इलाज कराया । साथ ही आवश्यक राशन सामग्री व अन्य सहायता उपलब्ध कराई स्थानीय लोगों ने टीकमगढ़ पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वर्तमान मानसून को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय भ्रमण करें, जर्जर भवनों एवं नदी घाटों की निगरानी बनाए रखें तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सतर्क रहें और आवश्यक कदम तत्काल उठाएं।

