0 जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में विद्यालयों के बावत ली जानकारी
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने जर्जर परिषदीय विद्यालयों का सत्यापन कराकर ध्वस्त कराने की कार्रवाई एवं ऐसे विद्यालयों की सूची जिन विद्यालयों में आनेजाने का रास्ता न हो और जलभराव की समस्या हो ऐसे विद्यालय का सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध करानें के निर्देश दिए गए, जिससे सुधार के लिए आवश्यक रणनीति बनाकर कार्रवाई की जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, इस के लिए जनपद स्तर के सभी अधिकारियों द्वारा अपनेअपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का भी आकलन किया जाये, बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 27 परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग किये जाने के उपरान्त रिक्त हो रहे विद्यालय परिसर में से 10 ऐसे विद्यालयों का चयन किया जाये जहाँ छात्र संख्या अधिक हो, आवागमन का रास्ता सही हो तथा विद्यालय भवन की स्थिति सही एवं विद्यालय परिसर को आकर्षक बनाने के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध हो और 10 टेब लैब, आकर्षक रंग व फर्नीचर आदि की व्यवस्था खनिज न्यास निधि से कराई जायेगी, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को रुचि पूर्ण शैक्षिक परिवेश उपलब्ध कराया जाये।
डीएम द्वारा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने अपने विकासखण्ड के ऐसे विद्यालयों का चयन करें जहाँ पर पूर्ण चहारदीवारी, कक्षा, विद्युत व्यवस्था से संतृप्त हो ताकि इन विद्यालयों में आईसीटी लैब संचालन के लिए इन्वर्टर व अन्य व्यवस्थायें उपलब्ध कराई जा सके साथ ही इन विद्यालयों में उक्त सामग्री की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी की होगी। उन्होंने जनपद के सभी 04 कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों में स्टोर रूम, जिन विद्यालयों में टाइलीकरण न हो, बच्चों के सोने के लिए बेड का प्रस्ताव व स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। डीएम ने राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा सभी कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के लिए वर्तमान सत्र में प्राप्त बजट के क्रम में रोटी मेकर मशीन, वाशिंग मशीन, वाद्य यंत्र, जनरेटर, ओपन जिम आदि वस्तुओं का जेम पोर्टल के माध्यम से ससमय क्रय करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व बेसिक शिक्षा विभाग से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक व समस्त एसआरजी मौजूद रहे।
