0 मृतक के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर दोषियों पर कार्रवाई की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। शहर के लौड़ी तिराहे पर मोबाइल रिपेयरिंग की गुमटी खिसकाते समय एक युवक पास से स्थित विद्युत पोल में चिपट गया जिससे वह करंट चपेट में आने से अचेत होकर जमीन पर गिर गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
शहर के कांशीराम कालोनी निवासी राशिद अली पुत्र नासिर अली ईरिक्शा चलाने का काम करता था। सोमवार की देर शाम वह रानू नामक व्यक्ति का लौड़ी तिगैला इलाके में स्थित मोबाइल रिपेयरिंग क गुमटी खिसकाने के लिए गया था, तभी गुमटी के पास विद्युत पोल की चपेट में आकर उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिरकर अचेत हो गया। करंट लगते ही लोगों ने विद्युत विभाग को करंट की सूचना देते हुए वहां की विद्युत लाइन को बंद कराया और पुलिस को सूचना देते हुए युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया।
जिला अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने युवक की जांच करते हुए मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवारीजनों के अलावा तमाम लोगों की भीड़ अस्पताल में एकत्र हो गई। मृतक राशिद के भाई आसिफ अली ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। मृतक के भाई ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उनके भाई की मौत विद्युत पोल में करंट की वजह से हो गई है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है।
