टीकमगढ़ । दिनांक 04 अगस्त सावन माह के अंतिम सोमवार को टीकमगढ़ स्थित *प्रसिद्ध शिवधाम कुंडेश्वर में लगने वाले पारंपरिक मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर संपूर्ण सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र में तैनात समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्दिष्ट जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा मेला प्रांगण में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु अलग अलग पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया।
इसके अतिरिक्त ललितपुर एवं सागर की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्जन कर मार्ग परिवर्तित किया गया जिससे मेला क्षेत्र में यातायात बाधित न हो।
मंदिर परिसर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं के लिए पृथक पृथक कतारों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इन दोनों सेक्टरों में पुलिस बल की प्रत्येक वर्ग हेतु पृथक तैनाती की गई है जिससे भीड़ को नियंत्रित एवं व्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जा सकें।
इसके अतिरिक्त नदी घाट पर स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एसडीआरएफ के साथ पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।
पुलिस अधीक्षक मंडलोई द्वारा मेला ड्यूटी में लगे समस्त बल को ब्रीफिंग देते हुए उन्हें कर्तव्य के प्रति सतर्क एवं संवेदनशील रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित कर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की निरंतर निगरानी की जा रही है।
टीकमगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से सहयोग की अपील करते हुए यह आश्वासन दिया गया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा मेला शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

