0 प्रतियोगिता मे छात्र हेमंत प्रजापति ने प्रथम तो रोली व याशिका ने द्वितीय स्थान पाया
शुभ न्यूज महोबा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत साईं कालेज आफ एजुकेशन महोबा में गुरूवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा रगोली की बारीरिको को देखते हुए बीए के छात्र हेमंत प्रजापति को प्रथम स्थान दिया गया।
देश की आजादी को धूमधाम के साथ मनाए जाने को लेकर स्वतंत्रा दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई थी, जिसको लेकर जिले के विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुरूवार को साईं कोज आफ एजुकशन में छात्र छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत संस्था के चेयरमैन संजय कुमार साहू, प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन और दीप प्रज्जवलित कर की। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय पर्व से संबन्धित रंगोलियां बनाई। प्रतियोगिता में बीए के छात्र हेमंत प्रजापति ने पहला पाया, जबकि दूसरे नम्बर पर संयुक्त रूप से रोली कुशवाहा व याशिका राठौर रही वही तीसरा स्थान जैनिश खातून और अंजना पाल ने हासिल किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के मौके पर संस्था के चेयरमैन द्वारा छात्र छात्राओं को रंगोली के माध्यम से राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रदर्शित करने की खूब प्रशंसा करते हुए बौद्धिक ज्ञान के साथ रचनात्मक कार्यों में कुशलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा से ज्याद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, जिस तरह जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमादत्त शुक्ल, शंकरला जैन, रज्जव अली आजाद, किशोरी देवी, सरस्वती देवी आदि ने देश की आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान दिया। प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू व राकेश तिवारी सहित अन्य प्रोफेसरों ने प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डा0 रविंद्र कुमार, मैराज खान, प्रवीण वाजपेयी, प्रदीप सिंह, आदर्श सोनकिया, शशिकांत अग्रवाल, आशीष चौरसिया, लोकेश चौरसिया, मारूतिनंदन तिवारी, चंद्रेश साहू, सुरेंद्र कुमार, भावना साहू, पूनम, रोमाना खान, शुभांशी, अंजना, शहनवाज के अलावा छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।



