0 थाना परिसर की सफाई सफाई और कार्यालय में रखे अभिलेखों का भी एसपी ने किया अवलोकन
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा सोमवार की रात्रि थाना कुलपहाड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान एसपी ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए साफ सफाई का अवलोकन कर सफाई व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। एसपी ने कार्यालय मे अभिलेखों के रख रखाव पर भी नजर डाली साथ ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा रात्रि गश्त को प्रभावी बनाए जाने के लिए भी थाना प्रभारी को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक देर रात्रि सर्किल कुलपहाड़ के अंतर्गत थाना कुलपहाड़ का औचक निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। एसपी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता, त्वरित कार्रवाई एवं जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ माधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्या को प्रामिकता के साथ निस्तारित किया जाए, जिससे लोगों का पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ सके।
औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए साफ सफाई के स्तर का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख-रखाव एवं महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए, समस्त प्रविष्टियों के उचित अंकन एवं अभिलेखों को अद्यावधिक (अप-टू-डेट) करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने थाना पुलिस को निर्देश दिए कि रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जाए, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगरानी रखते हुए बीट प्रणाली को और मजबूत किया जाए, जिससे जनपद में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बना रहे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अरुण कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ राधेश्याम वर्मा मौजूद रहे।
