0 संस्कृत गीत में यशस्वी तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में निवेद सोनी रहे अव्वल
शुभ न्यूज महोबा। संस्कृत के प्रचार और प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में मंगलवार को वीरभूमि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय उच्चशिक्षा अधिकारी लेफ्टि प्रोफेसर सुशील बाबू के निर्देशन में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें संस्कृत गीत प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के यशस्वी श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इसी कालेज के निवेद सोनी ने पहला स्थान पाया। सभी प्रतिभागियों को प्रस्तुति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आयोजित प्रतियोगिताओ के क्रम में पहली प्रतियोगिता सस्कृत गीत की आयोजित हुई, जिसका मार्गदर्शन कार्यक्रम संयोजक एवं दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय के प्रवक्ता कृष्णबिहारी रिछारिया और वीरभूमि महाविद्यालय के डॉ प्रदीप कुमार ने किया। संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के यशस्वी श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा जिज्ञासा तथा तृतीय स्थान नयन सिंह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सांस्कृतिक मंत्रालय उत्तर प्रदेश सदस्य संगीतकार पंडित जगप्रसाद तिवारी एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई
दूसरी प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान की आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र निदेव सोनी ने प्रथम, अर्पित ने दूसरा तथा तृतीय स्थान पर अभिषेक उपाध्याय ने ने हासिल किया। जबकि संयुक्त रुप से चौथे स्थान प्राप्त् करने वाले प्रतिभागी अक्षत सिंह हरिओम तिवारी मोनिका को संत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 देवेंद्र कुमार खरे डा0 एसएस राजपूत, शैलेश तिवारी, हेमलता, संगीता कुमारी, डा0 रामबिहारी पांडे, डा0 शक्ति सक्सेना, डा0 अनवर आलम, राम जीवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
