Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

टीकमगढ़ में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित — छात्राओं को दी गई बचत और साइबर सुरक्षा की सीख


टीकमगढ़, 26 अगस्त 2025।वीरांगना अवंतीबाई लोधी कन्या महाविद्यालय, टीकमगढ़ में भारतीय रिज़र्व बैंक के एलडीओ श्री धीरज गुप्ता के मार्गदर्शन में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राओं ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि रहे उपस्थित

शिविर में लीड बैंक मैनेजर श्री कैलाश नारायण आर्य, नाबार्ड डीडीएम श्री मिर्जा फैसल बैग तथा कॉलेज प्राचार्या श्रीमती प्रवीण झाम विशेष रूप से मौजूद रहीं।

बचत और योजनाओं का लाभ लेने पर दिया जोर

एलडीओ श्री धीरज गुप्ता ने “वित्तीय समझदारी — समृद्ध नारी” थीम पर संबोधित करते हुए कहा कि नियमित बचत न केवल आपात स्थिति में सहारा देती है, बल्कि व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे निवेश भविष्य में बड़ी पूंजी के रूप में परिवर्तित होकर आर्थिक मजबूती प्रदान करते हैं।उन्होंने छात्राओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी।


Re-KYC एवं साइबर सुरक्षा पर दी जानकारी

श्री गुप्ता ने Re-KYC एवं Nomination अद्यतन करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समय पर KYC अपडेट न होने पर खाते इनऑपरेटिव हो जाते हैं, जिससे बीमा, पेंशन और सब्सिडी जैसी शासकीय योजनाओं का लाभ प्रभावित होता है।

साथ ही उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु छात्राओं को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने OTP, ATM PIN व बैंक संबंधी जानकारी साझा न करने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने और फर्जी कॉल से बचने जैसे उपाय बताए।

प्रश्नोत्तरी के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम के अंत में वित्तीय साक्षरता से संबंधित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad