टीकमगढ़। नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। बुधवार, 27 अगस्त को पहली बार नगर पालिका प्रांगण में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू मलिक, नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विधि-विधान के साथ किया गया। प्रतिमा स्थापना के समय भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने मिलकर श्री गणेश की आरती उतारी और नगर के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।
नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन नगर पालिका परिवार की आस्था और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा विघ्नहर्ता हैं और उनकी कृपा से नगर में शांति, सौहार्द और विकास के नए मार्ग खुलेंगे।
सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि नगर पालिका परिषद में पहली बार गणेश प्रतिमा की स्थापना ऐतिहासिक पहल है, जिससे कर्मचारीगण और जनप्रतिनिधियों में उत्साह का माहौल है।
स्थापना कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया और नगर पालिका परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर उत्सव की खुशियां साझा कीं।


