0 भ्रष्टाचार के चलते 25 फिट चौडी सड़क को 10 फिट में किया जा रहा तब्दील
शुभ न्यूज महोबा। आलमपुरा स्थ्ति लिंक रोड का ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत कराए जाने के विरोध में वार्ड सभासदों ने अधीशासी अधिकारी नगर पालिका महोबा को शिकयती पत्र देते हुए भ्रष्टाचारी निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए सड़क का निर्माण अधिक चौड़ीकरण के साथ कराने की मांग की है, जिससे इस लिंक रोड में पड़ने वाले वार्डों के बाशिंदों को समुचित लाभ मिल सके।
अधिशासी अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि आलमपुरा में स्थित झांसी मार्ग से लिंग रोड़ मोहल्ला जकरिया पीर, यशोदा नगर, रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली लिंक रोड नगर पालिका अंतर्गत सीमा में आती है, जिसका खंड विकास अधिकारी करबई द्वारा बिना अनुमति के निर्माण कराया जा रहा है। बताया कि 25 फिट चौड़ी सड़क के स्थान पर ठेकेदार द्वारा मात्र 10 फिट चौडीकरण कर मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसे मोहल्ले वासियों को आवगमन में समस्या उत्पन्न हो सकमी है साथ ही स्कूली बस व अन्य वाहनों कोभी आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
शिकायती पत्र में बताया कि वार्ड सभासद द्वारा निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किए जाने पर पाया गया कि सड़क निर्माण गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है। बताया कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा मोहल्ला जरियापीर होते हुए सड़क निर्माण किया गया था जिसकी चौड़ाई लगभग 24 फिट थी, लेकिन खंड विकास अधिकारी कबरई बिना अनुमति के उक्त लिंक रोड का महोबा झांसी मार्ग से जोड़ने का काम कराया जा रहा है, जिसकी चौड़ाई मात्र 10 रखी जा रही है, जो भविष्य के लिए नकाफी है। सभासदों ने इस तरह की भ्रष्टरुपी कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाए साथ ही भविष्य को देखते हुए सड़क का निर्माण अधिक चौडाई से कराए जाने की मांग उठाई है। शिकायती पत्र देने वालों में वार्ड नं0 9 आलमपुरा के सभासद मोहम्मद रईस, वार्ड नं0 8 रायकेट सभासद राजेश कुमार फतेहपुर बजरिया सभासद सहित तमाम अन्य सभासद व वार्ड वासी शामिल हैं।
सभासदों ने लिंक रोड में मानक को दरकिनार किए जाने की ईओ से की शिकायत
August 06, 2025
Tags

