शुभ न्यूज महोबा। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह द्वारा कीरत सागर तट में 10 अगस्त से लगने वाले ऐतिहासिक कजली महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए साथ ही भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित बैरिकेडिंग व रूट डायवर्जन लागू किया जाए। मेला स्थल की सीसीटीवी कैमरों और कंट्रोल रूम के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने मेले में आने वाले नागरिकों से अपील की कि वह सहयोग बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।


