 |
| दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं ने भी चलाये डंडे |
छतरपुर। थाना सटई के वार्ड नं 12 करियानाला में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में लगभग 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक टीआई रूपनारायण पटैरिया ने बताया कि खेत में बारी लगाने और दूसरे पक्ष द्वारा बारी हटाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडों से प्रहार किया गया और पत्थर भी बरसाए गए। पुलिस ने एक पक्ष के 21 लोगों पर और दूसरे पक्ष के 16 लोगों पर अपराध पंजीबद्ध किया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया एक पक्ष की श्रीमती गोंदा बाई पति दयाराम कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से मारा और जान से मारने की धमकी दी। इस पर अपराध क्रमांक 173/25 धारा 190, 191(1), 191(2), 125, 115(2), 351(3), 296 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष के परमलाल कुशवाहा पिता कारे लाल ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पहले पक्ष ने लाठी-डंडों से मारा और जान से मारने की धमकी दी। इस पर अपराध क्रमांक 174/25 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉ अरुणेंद्र शुक्ला मेडिकल ऑफिसर सीएससी सटई ने बताया कि विवाद में लगभग 38 घायलों की एमएलसी की गई है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है, जबकि कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बिजावर एसडीओपी अजय लिटोरिया ने बताया कि विवाद के बाद गंभीर धाराओं में सभी आरोपीगण पर मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- - इसे भी पढ़ें - -