टीकमगढ़। नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ में स्थापित गणेश दरबार में सोमवार को धार्मिक वातावरण के बीच सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। सुंदरकांड पाठ के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मालिक ने विधिविधान से आरती की। इस अवसर पर वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयघोषों से गूंज उठा। इस धार्मिक आयोजन में टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह बुंदेला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश मिश्रा उर्फ दाद्दी, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय नायक, पार्षद जसवंत बाल्मीक, अनीस अहमद, देवी लाल अहिरवार, पूनम जायसवाल, सनी सुरेंद्र सोनी, नगर पालिका इंजीनियर विजय यादव, पार्षद प्रतिनिधि फरीद खान, बाबू अनिल मिश्रा सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक यादवेन्द्र सिंह बुंदेला ने कहा कि नगर पालिका में स्थापित गणेश दरबार आस्था और भक्ति का अद्वितीय संगम है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूती मिलती है। गणेश दरबार में प्रतिदिन धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे नगर का वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर है। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर, आरती और प्रसाद वितरण में भाग लेकर गणपति से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। नगर पालिका परिषद में पहली बार स्थापित यह गणेश दरबार अब श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बन चुका है।
सुंदरकांड का महत्व
आयोजन समिति ने बताया कि सुंदरकांड पाठ से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और हर संकट से मुक्ति मिलती है। गणेशोत्सव के अवसर पर नगरवासियों द्वारा इस सामूहिक पाठ का आयोजन धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
सामूहिक सौहार्द का संदेश
कार्यक्रम में हर वर्ग और समुदाय के लोग शामिल हुए, जिससे नगर में सामूहिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश गया। उपस्थित जनों ने इसे नगर की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करने वाला अवसर बताया
।

