टीकमगढ़/भोपाल। अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक भोपाल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री साहब सिंह लोधी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दमोह के पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह लोधी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेश नरवरिया के नेतृत्व में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई और नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस दौरान टीकमगढ़ के इंजीनियर दुष्यंत लोधी को युवा प्रदेश अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई।
नई कार्यकारिणी में राघवेंद्र राजपूत, श्रीमती नीतू लोधी, मनोहर लोधी और अमर सिंह सहित कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर अमर सिंह, रवि, जितेंद्र, परम, सतेंद्र, ज्ञानचंद्र सहित अन्य लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रेस को यह तमाम जानकारी इंजीनियर दुष्यंत लोधी ने दी।

