0 पुलिस हमलावरों की तलाश में जगह जगह दे रही दबिश
शुभ न्यूज महोबा। कोतवाली चरखारी के गुढ़ा गांव में रंजिश के चलते दो लोगों ने एक ग्रामीण की लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए। मृतक के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गृहस्वामी की मौत से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
गुढ़ा गाव निवासी उदयभान (35) पुत्र मैयादीन का दो दिन पूर्व गांव के भारत राजपूत से विवाद हो गया था, जिससे भारत राजपूत उससे रंजिश मान बैठा था और मौके की तलाश में घूमता रहा, लेकिन उदयभान के बाहर न निकलने से वह खासा परेशान था। मंगलवार को उसने अपने साथी मूलचंद से उदयभान को अपने घर चलने को कहा, जिससे उयदभान मूलचंद के घर पहुंच गया, जहां पर पहले से घात लगाए बैठे भारत राजपूत ने अपने एक साथी के साथ लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया, जिससे उदयभान मूलचंद कुशवाहा के घर में खून से लथपथ होकर गिर गया।
शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंच और उदयभान के परिजनों को सूचना दी, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंच तब तक ग्रामीण की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली चरखारी में भारत राजपूत सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज करा दी। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई, लेकिन शाम तक पुलिस को कोई कामयाबी नही मिली। उधर ग्रामीण की मौत से मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है।
दो लोगों ने रंजिश के चलते ग्रामीणों को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
September 02, 2025
Tags

