Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ग्राम गोरखा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दावपेंच



0 पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने कुश्ती प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
 शुभ न्यूज महोबा। तहसील चरखारी क्षेत्र के ग्राम गोरखा मे जलविहार महोत्सव के तहत कृष्णा क्लब द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में आधा दर्जन कुश्तियों कराई गई, जिसमें तीन में हार जीत फैसला हो सका, जबकि तीन कुश्तियों में कोई भी पहलवान अपने प्रतिद्वंदी को हरा नहीं सका और कुश्तियां बराबरी पर छूटी। पहलवानों ने अपने अपने दावपेच दिखाते दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। विजेयी पहलवानों को क्लब द्वारा पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कुंवर बादशाह सिंह ने किया।
ग्राम गोरखा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पहली कुश्ती ब्रजरात और जितेंद्र पहलवान के मध्य हुई, जिसमें दोनो पहलवान एक दूसरे को पराजित करने का प्रयास करते रहे, लेकिन आखिर तक किसी भी पहलवान ने हार नहीं मानी और कुश्ती बराबरी पर रही। दूसरी कुश्ति ग्राम मांसगांव के पहलवान आकाश और दयालपुर के राजेंद्र के बीच हुई, जिसमें पहलवानों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन निर्णय नहीं निकल सका। तीसरी कुश्ती ग्राम गुढा के महेंद्र और ग्राम टीकामऊ के भूरा पहलवान  के मध्य हुई, जिसमें महेंद्र ने जीत हासिल की। चौथी कुश्ती लोदामऊ ग्राम के पहलवान संगम और जराखड़ के सीताराम के बीच हुई और यह कुश्ति बराबरी पर छूटी। इसी प्रकार पांचवी कुश्ती ग्राम दयालपुर के पहलवान राघवेंद्र और खरेला के सोनू के हुई, जिसमें राघवेंद्र ने अपने बेहतरीन दावपेंच दिखाते हुए सोनू को चित कर जीत दर्ज की। 


आखिरी कुश्ती रवींद्र यादव और प्रमोद के मध्य हुई, जिसमें दोनो पहलवान अंत तक जूझते रहे और रवींद्र ने प्रमोद का पराजित करके जीत दर्ज की। दंगल प्रतियोगिता में पीपी और जीतेंद्र मिश्रा ने रेफरी की भूमिका निभाई। अंत में मुख्य अतिथि ने कहा कि दंगल प्रतियोगिता बुंदेलखंड की अनूठी परम्परा है, जिसमें पहलवान जोर आजमाईश करते हुए अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं गांव स्तर पर होने से क्षेत्र की छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं और यही प्रतिभागी आगे चलकर बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। इस मौके पर रामसजीवन यादव, पुष्पेंद्र सिह यादव, सनत राजपूत, दिनेश राजपूत, जगदेव, रामराजा तिवारी विशेष अतिथि के रुप में शामिल रहे तथा मोहित यादव, विपिन यादव, अवधेश यादव ने प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad