टीकमगढ़। बुधवार 10 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 11 बजे सूचना मिली कि पूनम यादव पुत्री अशोक यादव उम्र 17 वर्ष निवासी बड़ागांव खुर्द, जो पुराना बस स्टैंड के पास थी, अचानक गाड़ी से फिसलकर गिर गई और बेहोश हो गई।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तुरंत गाड़ी एवं बल मौके पर भेजा। आरक्षक रामकृपाल, आरक्षक अरविंद और एनआरएस विक्रम की मदद से घायल किशोरी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
( समीर खान )
*!! शुभ न्यूज़ टीकमगढ़ !!*
*मो +91 9424573863 !!*

