टीकमगढ़। दिनांक 17 सितम्बर 2025 को कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर को होने वाले स्वच्छता जन आंदोलन की तैयारियों को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुमारी श्रेयसी झा के मार्गदर्शन में पुष्पा स्कूल, टीकमगढ़ के छात्रों ने एक अनूठी मानव शृंखला बनाकर भारत का नक्शा तैयार किया, जिसके बीच में बड़े अक्षरों में “स्वच्छोत्सव 2025” लिखा गया।कार्यक्रम का उद्देश्य शहरवासियों को अभियान से जोड़ना और स्वच्छता के महत्व को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करना रहा। यह अभियान टीकमगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सभी नागरिकों के सहयोग से ही सफल हो सकेगा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित पुष्पा स्कूल के छात्रों ने मानव शृंखला बनाकर बनाया भारत का नक्शा
September 18, 2025
टीकमगढ़। दिनांक 17 सितम्बर 2025 को कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर को होने वाले स्वच्छता जन आंदोलन की तैयारियों को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुमारी श्रेयसी झा के मार्गदर्शन में पुष्पा स्कूल, टीकमगढ़ के छात्रों ने एक अनूठी मानव शृंखला बनाकर भारत का नक्शा तैयार किया, जिसके बीच में बड़े अक्षरों में “स्वच्छोत्सव 2025” लिखा गया।कार्यक्रम का उद्देश्य शहरवासियों को अभियान से जोड़ना और स्वच्छता के महत्व को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करना रहा। यह अभियान टीकमगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सभी नागरिकों के सहयोग से ही सफल हो सकेगा।
Tags

