0 पिता की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शुभ न्यूज महोबा। कोतवाली क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी, बाद में उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने कालीपहाड़ी गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर टीमे गठित कर दी हैं। एसपी ने जल्द से जल्द हमलावरों की गिफ्तारी किए जाने के प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली को निर्देश दिए हैं। जवान बेटे की मौत से माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता की तहरीर पर बब्लू राजपूत समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मूलरूप से कालीपहाड़ी गांव निवासी बृजेंद्र राजपूत (45) पुत्र नत्थू राजपूत ने वर्ष 2016 में गांव के ही जयपाल राजपूत से पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में जयपाल की गांव में ही हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में बृजेंद्र राजपूत को अदालत से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन हत्या के आठ साल बाद वह हाईकोर्ट से जमानत पर छूट गया था। एक साल पहले वह जमानत पर छूटा था, इसके बाद उसने अपने गांव कालीपहाड़ी की सारी जमीन बेच दी थी और पिता के साथ कस्बा चरखारी के मोहल्ला धनुषधारी में रहने लगा था। सोमवार को वह एक मुकदमे की पेशी में जिला न्यायालय में आया था। पेशी के बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पिता ने शक की बिनह पर गांव कालीपहाड़ी गया तो वहां उसके बेटे का शव मिला। मृतक के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीण की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडये पुलिस फोर्स के साथ कालीपहाड़ी गांव पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसपी ने टीमों को गठित कर जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में छापामार कार्रवाई करने में जुट गई है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि मृतक जयपाल के बेटे और भतीजों ने मिलकर मेरे बेटे को अगवा कर उसकी हत्या की है। हमलावरों के घरों में ताले लटक रहे हैं।
