| एसडीएम का नकली खाद पर छापा |
छतरपुर। जिले में नकली खाद बेचने का कारोबार लगातार जारी है अन्नदाता किसानों को महगे दामों में नकली एफ़को खाद बेंची जा रही है जिसकी शिकायत मिलने पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ने छापामार कार्यवाही करते हुए 300 बोरी खाद जब्त कर जांच शुरू की है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाही किए जाने की बात कही है। सिविल लाइन थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र चन्द्रपुरा के एक स्थान पर भारी मात्रा में अवैध खाद का भण्डारण किया गया था। मुखबिर की सूचना पर एसडीएम अखिल राठौर अपने अधीनस्थ अमले के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 300 बोरी नकली खाद जब्त कर कृषि विभाग को सौंप दिया। इस कार्रवाही से खाद माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है। एसडीएम श्री राठौर ने बताया कि नकली खाद होने की सूचना पर यह कार्रवाही की गई है। इस पूरे खेल में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि 300 बोरी नकली खाद किसानों को बेचे जाने के प्रयास चल रहे थे लेकिन उसके पहले प्रशासन ने कार्रवाही कर दी।
रात में नकली खाद फैक्ट्री पर हुई कार्रवाहीकलेक्टर के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए नकली खाद बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा गया। यहां से 57 बोरी नकली डीएपी तथा इतनी ही बोरी का कच्चा माल मिला है। करीब एक हजार खाली बोरियां भी जब्त की गई हैं। ओरछा रोड थाना क्षेत्र में चल रही नकली खाद फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद कार्रवाही होगी।
