0 जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालय चरखारी में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
श्ुभ न्यूज महोबा। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को जिला नशा मुक्ति केंद्र टीम द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालय चरखारी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टीम द्वारा विद्यार्थियों अध्यापकों व आम जन को नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर डॉ. तनवीर कौसर द्वारा उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई साथ ही पंपलेट के माध्यम से भी जागरूक किया।
नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्सक डॉ. तनवीर ने कहा कि नशा किसी व्यक्ति के जीवन के हर पहलू पर कहर बरपा सकता है। यह रिश्तों, काम और अन्य ज़िम्मेदारियों के अलावा पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य और कल्याण को भी प्रभावित कर सकता है। कहा कि जो युवा अपने हौसले और काबिलियत के साथ रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं वहीं युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बनकर खोखला और कमजोर भी बना सकते है, इसलिए छात्र व युवा नशे के जाल से दूर रहकर अपने अनमोल जीवन को जीकर सामाजिक कार्यों में सहयोग करें। इस मौके पर उन्होंने मौजूद लोगों को नश मुक्त जीवन जीने के प्रति शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालिका अर्चना चतुर्वेदी ने भी नशे से होने वाले नुकसान के संदर्भ में विस्तारण से जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की। प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर प्रकाश द्वारा केंद्र जानकारी देते हुए कहा कि नशा मुक्ति केंद्र एक ऐसा संस्थान है जो नशीली दवाओं या शराब की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सहायता प्रदान करता है, जिससे उन्हें अपनी लत से मुक्ति मिल सके और वे एक सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकें। इन केंद्रों में दवा, परामर्श, चिकित्सा उपचार, और एक संरचित दिनचर्या के माध्यम से व्यक्तियों का पुनर्वास किया जाता है, ताकि वे नशे के नकारात्मक प्रभावों से उबर सकें। इस मौके पर नर्स ऊषा, पंकज, राहुल सहित विद्यालय प्रधानाध्यापक संतोष कुमार व समस्त विद्यार्थी व आमजन मौजूद रहे।

